गया – गया में आज वीर कुंवर सिंह जयंती एवम् वर्ल्ड बुक डे के अवसर पर आदर्श युवा मिशन इंडिया एवम् नारी शक्ति संगठन के द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल गया में औरंगाबाद के मरीज कमलेश कुमार सिंह के गंभीर हालत को देखते हुए राकेश गुप्ता जी के द्वारा रक्तदान कर उन्हें नया जीवन देने की कोशिश की हालत अभी भी गंभीर है पर आदर्श युवा मिशन इंडिया परिवार मदद करने की पूरी कोशिश कर रही विश्व पुस्तक दिवस,जिसे विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस या पुस्तक के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है एक वार्षिक आयोजन है जिसे संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन द्वारा पढ़ने, प्रकाशन और कॉपीराइट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है एवम् वीर कुंवर सिंह 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे और इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है इस अवसर पर आदर्श युवा मिशन इंडिया एवम् नारी शक्ति संगठन के परिवार दीपक कुमार सिंह शीला कुमारी,बिट्टू किशन,के साथ अन्य लोगों ने मदद की और मदद करने की विश्वास दिलाया सभी कहते हैं कि दान करो रक्त किसी खो रहा है हर वक्त विश्व गुरु हो भारत प्यारा ऐसा है संकल्प हमारा युवा भारत युवा सोंच।रिपोर्ट – वसिम अंसारी की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...