गया – गया में आर0टी0ई0 के तहत गया जिला में प्रस्वीकृति प्राप्त 316 निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु आरक्षित 3500 सीट के विरूद्ध प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों में से कुल 1124 बच्चों का चयन करते हुए विद्यालय का आवंटन कर दिया गया है
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि तथा बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी द्वारा इन बच्चों को विद्यालय का आवंटन किया गया है इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि गया जिला, बिहार राज्य में प्रथम जिला है जहां लगातार दूसरी बार ऑनलाईन आवेदन प्राप्त कर पारदर्शी तरीके से आर0टी0ई0 के तहत बच्चों का चयन किया गया है। उन्होंने निजी विद्यालय के प्राचार्य से आह्वान किया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का अनुपालन करते हुए इन बच्चों के साथ किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं बरतते हुए इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बच्चों को देय सुविधाऐं उपलब्ध करायें और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि नामांकन प्रक्रिया में अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए इन विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करने में मदद करेंगें और उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित कर द्वितीय चरण हेतु ऑनलाईन आवेदन कराने का निर्देश दिया गया एवं शेष बचे लगभग 2300 सीटों के संबंध में स्कूगलिंक के बेबसाईट तथा मोबाईल एप्प पर जानकारी उपलब्ध है स्कूगलिंक द्वारा इस अवसर पर एक ई- रिक्शा भी प्रारंभ किया गया जो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर अभिभावकों को आर0टी0ई0 के संबंध में जानकारी देंगें तथा अधिक से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाने हेतु प्रचार-प्रसार करेंगें और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत नामांकन हेतु निकाली गई लॉटरी के अनुसार शहरी क्षेत्र के जिन विद्यालयों में नामांकन हेतु सीट निर्धारित किए गए हैं उनकी सूची निम्नलिखित है दिल्ली पब्लिक स्कूल 20, को ऑपरेटिव पब्लिक स्कूल दुग्गल 10, ज्ञान गंगा विद्यालय डेल्हा 10, ओपन माइंड रसलपुर 10, मदर प्राइड चाणक्यपुरी 10, एक्सपर्ट ब्रेन पब्लिक स्कूल 10, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल 20, डीएवी कैंट एरिया 10, मॉडर्न अकैडमी 30, सरस्वती शिशु मंदिर 10, द कर्क व्यू स्कूल 9,एलिजेंट पब्लिक स्कूल 10, हंसराज पब्लिक स्कूल 5, लोगोस पब्लिक स्कूल 11, शांतिनिकेतन अकैडमी 10, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल 15, पीएम मॉडर्न अकैडमी 10, डी ए भी पब्लिक स्कूल रोटरी कैंपस 8, ग्रीन ज़ील पब्लिक स्कूल 10, हैप्पी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन 10, दया प्रकाश सरस्वती विद्यालय 10, मानव भारती नेशनल स्कूल 10 तथा मानपुर प्रखंड के ज्ञान भूमि वर्ल्ड स्कूल 15, माउंट लिटेरा जी स्कूल 4, सिटी पब्लिक स्कूल 15 ,ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल 2, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल 10, ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल 10,पीसीएस स्कूल 10, ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल 10,पॉलिटेक्निक इंग्लिश स्कूल 10 एवं भारती बोर्डिंग स्कूल में 10 आवेदकों का नामांकन होगा।इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु आई0ए0एस0 योगेश सागर,जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0 मुस्तफा हुसैन मंसूरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,सर्व शिक्षा अभियान उमेश कुमार सिंह, नीति आयोग की ए0डी0एफ0 निधि पुनेथा,स्कूगलिंक प्राईवेट लिमिटेड के सी0ई0ओ0 हिमांशु अग्रवाल तथा शानतनु विभोर, निजी विद्यालय सेल के नोडल पदाधिकारी जीवन कुमार, एम0आई0एस0 मो0 गुलरेज अंसारी, निजी विद्यालय के प्रतिनिधि कुणाल गुलशन तथा अभिभावक प्रतिनिधि मो0 मेराज आलम,राकेश कुमार गुप्ता इत्यादि भी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...