मधेपुरा(संवावदाता चंचल कुमार) – समाहरणालय के सभा भवन में जिलाधिकारी द्वारा आईसीडीएस के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसके अंतर्गत

सेविका सहायिका चयन आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा सेविका सहायिका के मानदेय की स्थिति की समीक्षा ईसीसीई तहत मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की समीक्षा ।सी डब्लू जे सी एम जे एलपीए वाद की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि केंद्र के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एवं संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, बाल विकास योजना पदाधिकारी मधेपुरा सदर विनीता कुमारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...