गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – सरकारी अस्पतालों से रेफर किए गए लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा दी गयी सहमति के आलोक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों को संबंधित नर्सिंग होम के लिए नामित किया गया है और साथ ही नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
*ऐम्स गया में लू से प्रभावित व्यक्तियों के लिए 10 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए संतोष कुमार सिंह जिनका मोबाइल नंबर 70700 95644 है, को नामित किया गया है।*
*कुमार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गया में 6 बेड आरक्षित किए गए हैं और डॉ0 हर्ष कुमार जिनका मोबाइल नंबर 70042 33180 को नामित किया गया है।*
*शिव अस्पताल, एपी कॉलोनी, गया में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए श्रवण कुमार जिनका मोबाइल नंबर 72776 7621 को नामित किया गया है।*
*हरिहर ग्लोबल अस्पताल गया में 8 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए मनीष कुमार इनका मोबाइल नंबर 98520 88899 को नामित किया गया है।*
*श्री राम हॉस्पिटल, दुखहरणी मंदिर के पास गया में 8 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए चितरंजन कुमार जिनका मोबाइल नंबर 80022 67176 को नामित किया गया है।*
*माँ मंगला नर्सिंग होम, रामपुर थाना के पास, गया में 4 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए अशोक कुमार जिनका मोबाइल नंबर 977180 3636 को नामित किया गया है।*
*जीवक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, रामपुर गया में 4 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए अक्षय कुमार मोबाइल जिनका मोबाइल नंबर 73522 91048 को नामित किया गया है।*
इन सबों को आदेश दिया गया है कि अपने अपने संस्थान में सरकारी अस्पताल से रेफर किए गए मरीजों को बेड आरक्षित रखते हुए समुचित इलाज करेंगे,इस तरह सभी 7 निजी नर्सिग होम में कुल 50 बेड लू से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित किए गए है।
एम्स गया, कुमार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गया एवं शिव अस्पताल एपी कॉलोनी गया के लिए डॉ सुरेंद्र चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गया को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 94700 03268 है।
*हरिहर ग्लोबल अस्पताल गया तथा श्री राम हॉस्पिटल दुखहरणी मंदिर के पास गया के लिए डॉक्टर फिरोज अहमद गैर संचारी रोग पदाधिकारी जिनका मोबाइल नंबर 98355 15074 को जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।* एवं
*मां मंगला नर्सिंग होम, रामपुर थाना के पास, गया और जीवक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, रामपुर गया के लिए डॉक्टर पंकज कुमार सिंह संचारी रोग पदाधिकारी जिनका मोबाइल नंबर 91221 20097 है, को नामित किया गया है।*
जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि निजी नर्सिंग होम में रेफर किए गए इलाजरत मरीजों का अनुश्रवण करते हुए दवा मद में वास्तविक खर्च के लेखा-जोखा का सत्यापन करेंगे। updates by gaurav gupta

loading...