गया(संवाददाता – धीरज गुप्ता)- केन्द्रीय विद्यालय क्र.१ में चिंतन दिवस व कब बुलबुल उत्सव का

हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर व स्काउट गाइड के पिता लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्काउट गाइड शिक्षकों के निर्देशन में स्काउट गाइड छात्र छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसके द्वारा समस्त विद्यार्थियों ने जीवन जीने की कला व मानवता का पाठ पढ़ा और कार्यक्रम में भाषण,येल,समूह गीत,बुलबुल ग्रीटिंग बुलबुल द्वारा नाट्य प्रस्तुति,मेकिंग ऑफ ब्रेसलेट कैलेण्डर,ड्रॉइंग एंड कलरिंग आदि कार्यक्रम शामिल रहे जिसमें समस्त कब बुलबुल ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इस वर्ष के चिंतन दिवस का थीम रहा “लीडरशिप”और कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराया,एहतेशाम उद्दीन जी ने और वही निवेदिता के निर्देशन में नौ प्रकार के स्काउट तालियों व चुरमुरा गीत ने सबको ऊर्जा से भर दिया और श्याम कुमार जी ने समूह गीत का आयोजन कराया व पूनम सिंह ने और उषा कुमारी ने कब बुलबुल उत्सव के विविध क्रियाकलापों का संपादन किया गया एवं प्राचार्य महोदय ने अपने आशीर्वचन में समस्त स्काउट गाइड विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि तकनीकी युग की भाग दौड़ में हम अपनी मुस्कान और जीने की कला भूलते जा रहे और स्काउट गाइड का विश्व स्तरीय महत्त्व इसी कारण आज तक कायम है क्योंकि ये हमें मानवता के साथ साथ जीने की कला भी सिखाती है स्काउट गाइड क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय क्र.1,गया का प्रदर्शन श्रेष्ठ व उपलब्धियों से भरा रहा है और इस कार्यक्रम का संचालन डॉ आर ए चिश्ती ने किया व समस्त कार्यक्रम के संचालन में समस्त स्काउट गाइड शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रही और इस कार्यक्रम की जानकारी सुचना जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार झा ने बताया और बच्चों को बाटा भी नवीन कुमार झा ने।updated by gaurav gupta

loading...