मुरलीगंज(मधेपुरा)प्रणव कुमार प्रभाकर ने प्रथम प्रयास में ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खनिज विकास पदाधिकारी की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले से लेकर अपने प्रखंड के नाम रौशन किया।पिता श्री महेन्द्र प्रसाद रजक सेवानिवृत्त शिक्षक मुरलीगंज प्रखंड के कोल्हायपट्टी गाँव का रहने वाला है।माता श्रीमती सुशीला देवी जो कि एक गृहणी है।भाई संतोष कुमार रजक (कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद),आशुतोष कुमार रजक(कनीय अभियंता,पी.एच.ई.डी.)इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के स्कूल में हुई।मैट्रिक-प्रथम श्रेणी -राजकीय उच्च विद्यालय, अमारी से किया। बी.एस.सी.(भूगर्भशास्त्र)-प्रथम श्रेणी -पटना साइंस कॉलेज, पटना और एम.टेक.(एप्लाइड जियोलॉजी)प्रथम श्रेणी सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सागर, म. प्र.
माता पिता, दोनो बड़े भाई एवम दोनो बड़ी भाभी जो शिक्षिका है ।
इनका लक्ष्य था कि शिक्षा ही सर्वागीण विकास का रास्ता है।
प्रणव कुमार ने बताया कि अभी दूर तक जाना है मुझे,
सपनों को सुलझाना है मुझे,
आसमां से कह दो, थोड़ा और ऊँचा हो जाए,
आसमां के भी पार जाना है मुझे।कई और भी कुछ करने का हौशला लिए हुए प्रयासरत है।गाँव वालों में इस बात को लेकर काफी खुशी का माहौल है। रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta

loading...