सहारनपुर बिहारीगढ ।_*किसके टोकन पर निकल रही है पड़ोसी जनपद हरिद्वार से बिहारीगढ़ के रास्ते खनन सामग्री,*_*रात में पुलिस पर्ची देखकर नहीं रोकती खनन से लदे वाहनों को…*_*बिहारीगढ़ (सहारनपुर)*_
_सभी क्षेत्रो में अवैध खनन रोकने के लिए सहारनपुर जिला प्रशासन ने एनजीटी के निर्देश पर थाना पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी हुई है लेकिन बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में रात के वक्त पड़ोसी जनपद हरिद्वार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र से खनन के वाहन बड़ी संख्या में निकल रहे हैं।
_बताया जा रहा है कि जिन रास्तों से अवैध खनन के वाहन निकलते हैं वहां तैनात पुलिस कर्मियों को बाकायदा उन वाहनों की एक सूची पहले ही उपलब्ध कराई जाती है जिसमें खनन कारोबारी का नाम और गाड़ी का नंबर लिखा होता है। बीती रात ऐसे 16 वाहनों को पर्ची दी गई थी आरोप है कि उन्होंने दिन में सांठ-गांठ कर रखी थी। रोजाना काफी संख्या में रात के समय पड़ोसी जनपद हरिद्वार के बंजारेवाला जॉन से खनन की लदी हुई गाड़ियां बेरोकटोक बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के अधीन नेशनल हाईवे से निकाली जा रही है।_

_अब सवाल उठ रहा है कि जनपद सहारनपुर में अगर खनन के परिवहन पर रोक है तो फिर बिहारीगढ़ क्षेत्र से किसके टोकन पर खनन से भरी हुई गाड़ियां निकाली जा रही है। एसएसपी सहारनपुर से अनुरोध है कि इस बारे में वह बिहारीगढ़ थाना पुलिस की कारगुजारी की भी जांच करें। बहरहाल बता दें कि गत दिनों पत्रकारों की सूचना पर एक जेसीबी व ट्रैक्टर सीज कर खानापूर्ति की गयी थी। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए सुनील जायसवाल की रिपोर्ट। कैमरामैन मनोज काम्बोज ।

loading...