विधायक शाहीन ने कहा …… ………….रिपोर्ट गोपाल प्रसाद समस्तीपुर ..
…राजद के प्रदेश प्रवक्ता – सह- विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने आज संयुक्तरूप से एक प्रेस बयान जारी कर कहा है की बिहार में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है।

प्रदेश में अपराधीयो व माफ़िया का बोलबाला है। सरकार इसी के इसी के ईशारे पर चल रही है। इसलिए प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। लोग असुरक्षित हो गए है l हत्या ,लूट जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है l बिहार में अपराध के बढे ग्राफ पर अंकुश लगाने में सरकार विफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा की समस्तीपुर जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है l
उन्होंने आज दिनांक -30.08.18 को समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में स्थित L.I.C कार्यालय से लगभग 52 लाख की लूट की घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा की समस्तीपुर में कानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट

है l जिला में बेहद तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है l अपराध पर काबू पाने में प्रशासन विफल साबित हो रही है l
राजद प्रवक्ता शाहीन ने कहा की ताबड़तोड़ हो रही अपराधिक घटनाओं को सुन जिलावासियों में दहशत का माहौल बन गया है l आमजन अपने आपको असुरक्षित समझने लगे है l
राजद प्रवक्ता ने कहा की लगातार हों रही अपराधिक घटनाओ से ऐसा प्रतीत होता है की समस्तीपुर ज़िला सहित बिहार में कानून-ब्यवस्था पूर्णतः ध्वस्त है । सच्चाई तो यह है की प्रदेश की नितीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है । आम-जन बेहद दुखी व निराश है । चहु: ओर भय , भ्रष्टाचार , आतंक व अराजकता का आलम है l विधायक व राजद प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने ज़िले में बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने तथा अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है l
राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय कहा की जिला में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओ के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जल्द ही चरणबद्ध आंदोलनों की शंखनाद की जाएगी l

loading...