जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की मासिक बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न की गयी।

बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे कौशल विकास योजना की समीक्षा की गयी। साथ ही जिला कौशल विकास योजना की संक्षिप्त रूप-रेखा पर चर्चा किया गया और इसमें शामिल हो सकने वाले जॉब रोल्स पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कौशल विकास केन्द्रों द्वारा पूर्व क्षमता के अनुरूप नामांकन लेने का निदेश दिया गया। कौशल विकास केन्द्रों पर प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। जिले के युवाओं को कैरियर परामर्श देने और तैयारी कर रहे युवाओं को मार्ग दर्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

आज जिला कौशल विकास समिति की बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दर को सुधारने के लिए कार्य योजना बनाने और तदनुसार कार्य करने का निदेश जिला नियोजन पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही प्रत्येक आयु वर्ग के जिले के निवासियों के बीच Skill सर्वेक्षण कर उनकी क्षमता के अनुरूप नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...