जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद महंगाई की वजह से आम आदमी पहले से ही बहुत परेशान है। इसके बावजूद अब खाद्य पदार्थों पर जीएसटी थोप कर केंद्र सरकार ने गरीबों के निवाले पर डाका डाल दिया है। उक्त बातें स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने प्रेस वयान जारी कर कहा। यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगाकर साबित कर दिया है कि उसे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। गरीब भूखा मर जाए लेकिन उद्योगपतियों के खजाने में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इसलिए आटा, दाल, चावल, सूजी और मैदे पर 5 प्रतिषत जीएसटी लगाया गया है जिससे बड़ी कंपनियों को फायदा हो सके। श्री यादव ने कहा कि गांव और शहरों में छोटे दुकानदारों को खुदरा सामान बेचने पर भी संकट खड़ा हो गया है। रसोई गैस की बढ़ती दरों के साथ घरेलू इस्तेमाल की वस्तुओं की बढ़ती दरों और उस पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए जीएसटी ने परिवारों का बजट बिगाड़कर रख दिया है। यादव ने कहा कि नीतीष सरकार तमाषबीन बन सब कुछ देख रही है। नीतीष कुमार को सिर्फ सत्ता का लोभ है। इन्हें देष-प्रदेष के गरीबों व आम आदमी से कोई लेना देना नही है। श्री यादव ने कहा कि जब से भाजपा केंद्र की सत्ता में आई है, तब से महंगाई में लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। महंगाई को काबू में करने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है।

 

updated by gaurav gupta 

loading...