सहरसा- सोनबरसा राज प्रखण्ड अंतर्गत महुआ बाजार में शनिवार की दोपहर बाद मौसम में बदलाव व हल्की बारिश से क्षेत्र की सड़कों पर जल जमाव के कारण कई स्थानों पर झील का नजारा देखने को मिला।तेज गरज के साथ हुयी बारिश से जल जमाव के कारण मुख्य महुआ बाजार की हालत नारकीय हो गयी।बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या झेलने को इस क्षेत्र के लोग अभिशप्त हैं।बारिश के चार महीने यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है।जल निकासी की कोई कारगर व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी सड़कों पर बहने लगता है।जिससे सड़को पर जमा पानी से स्थिति और भी बदतर हो जाती है।शनिवार को हुयी झमाझम बारिश के कारण महुआ बाजार की मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।खास कर यहां के व्यवसाय पर काफी बुरा असर होता है।सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण लोगों का बाजार आना-जाना कम हो जाता है। इस समस्या को लेकर स्थानीय व्यवसाइयों व स्थानीय लोगों ने कई बार प्रखण्ड प्रशाशन व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन जल निकासी का कोई कारगर उपाय अब तक नहीं किया जा सका है।यहाँ के लोगों को खुद जल निकासी के उपाय करने पड़ते हैं जब सड़क पर पानी जमा हो जाता है तो उसे निकालने के लिए सभी लोग अपने स्तर से किसी तरह पानी को सड़क पर से हटाने का प्रयास करते रहे हैं।

रिपोर्ट – राज आर्यन गुड्डू@अनुभवी आंखे न्यूज। महुआ बाजार। updated by gaurav gupta

loading...