मंझिआंव – बरडीहा प्रखंड के ओबरा हाई स्कूल के मैदान में जय किसान फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किसान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पुष्प रंजन व भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र नाथ दूबे जी ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को कीक मार कर किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र नाथ दूबे ने कहा की युवा ही देश के भविष्य हैं, इन्हें अपने प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाने का अच्छा अवसर मिला हैं। पुष्प रंजन ने कहा की युवाओ का जीतना पसीना बहेगा उतना ही उनमे निखार आएगा। खेल का आयोजन खिलाड़ियों के निखार के लिए ही होता है।
मैच जतरोबंजारी, बरडीहा तथा तलसबरीया, मझिआँव के बीच खेला गया । जिसमे जतरोबंजारी, बरडीहा की टीम 2 – 1 गोल से विजयी हुई। मैन अॉफ द मैच कुदुम अंसारी को दिया गया, जब की मैच के मुख्य निर्णायक भूमिका में करण उराँव, शंकर मेहता तथा इंद्रदेव ठाकुर ने की । यह मैच किसान संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में किया जा रहा है जिसमें अध्यक्ष – योगेंद्र उराँव तथा सचिव – राम आशीष श्रीराम , दिनेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा , गुलाचंद मेहता , वीपीन बिहारी मेहता , शैलेंद्र मेहता का सराहनी सहयोग रहा। रिपोर्ट – अनुप कुमार सिंह, updated by gaurav gupta

loading...