बनमनखी(पूर्णियां) – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बनमनखी खंड के बाल शिविर जो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राजहाट में गत 2 दिनों से चल रहा था उसका आज प्रातः संघ स्थान के उपरांत हुआ समापन सभी बाल स्वयंसेवक अपने अपने गांव में शाखा लगाने के संकल्प को लेकर शिविर से अपने घर को चल पड़े इस बाल शिविर में प्रखंड के सभी 9 मंडलों से बाल स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही वर्ग में मुख्य शिक्षक के रूप में रंजीत गुप्ता जी वर्ग पालक खंड कार्यवाह संतोष कुमार तथा वर्ग के व्यवस्था प्रमुख शशि शेखर कुमार रहे वर्ग में अन्य स्थानीय स्वयंसेवक में मंगल कुमार स्वर्णदीप कुमार कुमार गौरव रवि कुमार दीपक कुमार संतोष चौरसिया आदि ने भी सशक्त भूमिका निभाई शिविर में आय छठी सातवीं आठवीं नौवीं के छात्रों में एक सैन्य दिन क्रम के अनुसार 2 दिन बिताए प्रातः और सायम् संघस्थान पर शारीरिक रूप से दक्षता तथा दिन में अन्य कालांश में अपना बौद्धिक क्षमता का विकास करने में वह अग्रसर हुए जिला शारीरिक प्रमुख अभिमन्यु कुमार ने भी अपना समय इस शिविर में दिया वहीं विभाग प्रचारक राकेश कुमार वर्ग में पूरे समय रहे और बच्चों के सतत विकास पर उनकी दृष्टि बनी रही इस शिविर के विषय में उन्होंने बताया बाल शिविर में अपनी संस्कृति व राष्ट्र के प्रति भाव जागृत कर छात्रों को केवल सफल जीवन जिकर एक सार्थक जीवन जीने की कला सिखाने हेतु यह छोटा सा शिविर था आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन हुआ करेगा। इस अवसर पर बनमनखी के कई वरिष्ठ स्वयंसेवक सहित प्रदीप कुमार नवीत कुमार नंदकिशोर जयसवाल मुनचून ठाकुर साकिब अली और अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता, विशाल कुमार

loading...