बनमनखी(पूणियां) –भारतीय जनता पार्टी बनमनखी विधानसभा कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने की‌।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला महामंत्री सह सदस्यता प्रमुख राकेश कुमार,जिला प्रवक्ता सहसदस्यता प्रमुख अनन्त भारती, जिलामंत्री सहसदस्ता प्रमुख राजीव पांडे, विधानसभा सदस्यता प्रभारी विनोद मंडल उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण वे दीप प्रज्जवलन कर वन्देमातरम् गीत के साथ हुई। बैठक में मुख्य रूप आगामी सदस्यता अभियान को लेकर जिला सदस्यता प्रमुख राकेश कुमार ने कार्यक्रम को सर्वव्यापी ,सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बनाने हेतु चर्चा की उन्होंने ने कहा सदस्यता अभियान की शुरुआत 06जुलाई19 से लेकर 11अगस्त तक होगी। सदस्यता ऑनलाइन मोबाइल 8980808080पर निःशुल्क मिस्डकाल दूरारा तथा सदस्यता पत्रक जहां मोबाइल नेटवर्क नही हो वहां व्यक्तिगत रूप से भर कर किया जा सकता है।एक मोबाइल नम्बर से चार सदस्य बनाये जा सकते हैं। सदस्यता अभियान में सधन सम्पर्क प्रयास के दौरान बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी धर्मों, वर्गों, जातियों यथा अ.जा.,अ.जजा., महिला, युवा,युवती,छात्र, छात्रा, गरीब, मध्यम आदि सभी वर्गों से सीधा सम्पर्क किया जाना है। लाभार्थी, विद्यालयों, महाविद्यालय, छात्रावासों, शहीदों के परिवारों, झुग्गी-झोपड़ी एवं सेवा बस्तियों में सधन सम्पर्क कर सदस्यत बनाना है।
सदस्यता सहप्रमुख अनंत भारती ने बताया सक्रिय सदस्य बनने हेतु किसी कार्यकर्ता को इस वर्ष कम से कम 25सदस्य बनाने होंगे। जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने सभी मंडलों अध्यक्ष से आग्रह किया कि अभी अभी सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में ध्यान में आए
कमजोर बूथो चिन्हित कर, विशेष अनुभवी एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर अतिसधन सम्पर्क एवं सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।मंडल बैठक 01जुलाई से 03जुलाई तक , शक्ति केन्द्र बैठक 05जुलाई को तथा सदस्यता अभियान की शुरुआत 06जुलाई को करना है। अत में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की समापन की घोषणा की ।इस बैठक में वीरनारायण गुप्ता, विनोद राम,रमेश मंडल,बी.कोठी अध्यक्ष मंटु कुमार दास, जानकीनगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, विरेन्द्र सिंह, मुकेश पाण्डेय, नवनीत सिंह, योगेन्द्र मंडल, धनश्याम ठाकुर,विन्देशवरी यादव, जयकांत दास, सत्यनारायण मंडल, महेश पौदार, सौरभ कर्ण, गोपाल सहनी, अनिल दास, पंकज मंडल, किफायत हुसैन,गौरव चौधरी, नरेंद्र झा, मिहिर झा,विजय सिंह, अश्रि्वनी भार्गव,गुंजन शर्मा,पंकज ठाकुर, सुरेश साह,सुशील निराला, दीपनारायण राम, मिथिलेश झा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...