बनमनखी-पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग का सख्त आदेश दिया गया,बिना हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग,ड्राइविंग लाइसेंस,बिना कागजात के नही होने पे कानूनी कार्यवाही की जाएगी,जिले के सभी जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ,वही बनमनखी Nh107 पर वाहन चेकिंग के दौरान कई वेक्ति बिना हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस नही होने पर बनमनखी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2100 सो रुपए का चलान काटा गया|ःःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...