पूर्णिया के विभिन्न स्थानों से 14 लोग गिरफ्तार
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के निर्देशानुसार बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभास कुमार के नेतृत्व में बनमनखी सरसी जानकीनगर के थाना क्षेत्रों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें बनमनखी से कालू बहरदार गुरनाम दिसला बुद्ध नारायण हो रहा हूं मोहम्मद युसूफ शाह मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया ह

 सरसी थाना क्षेत्र से शेख महफूज सेक मौजूद मोहरम मियां गोल टू मियां सुखों मियां साखी मधुवा प्रेमराज को गिरफ्तार किया गया उसी तरह जानकीनगर थाना क्षेत्र से दुलारचंद यादव रामपुर तिलक शंभू महतो रामपुर तिलक कृष्णा नंद गिरी मधुबन सोमनाथ भारती मधुबन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए प्रफुल्ल सिंह की रिपोर्ट

loading...