*मंत्री ने किया दो सड़क एवं एक समुदायिक भवन का शिलान्यास*

*बनमनखी :-* बनमनखी विधायक सह बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत शनिवार को धरहरा पंचायत में एनएच 107 से महर्षि मेंही आश्रम तक एवं पक्की सड़क से प्रदीप ऋषि के घर तक के अलावा दुर्गा स्थान सिकटिया के बगल में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास के अवसर पर इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा, नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, बी.कोठी अध्यक्ष मन्टु दास, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, लाल बिहारी यादव, नंदन कुमार, जयकांत दास, योगेन्द्र मंडल, अरूण यादव, नितिन जायसवाल, बुधाय ऋषि आदि मोजूद थे| रिपोर्ट-प्रफुल्ल सिंह

loading...