पूर्णिया में पहली बार समर कैम्प का आयोजन , ये होगा खास , जानिए

पूर्णिया।पूर्णिया में समर कैंप का आयोजन बिहार के पूर्णिया में जो की पहली बार आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन में 6 तारीख को भव्य रूप से इसका फिटा काट कर उद्घाटन किया गया है। वही कार्यक्रम के निदेशक स्वर्णम म्यूजिक के डायरेक्टर मनीषा मिश्रा ने मिडिया को बात चीत के दौरान बताया की ये आयोजन ऐतिहासिक होगा।इस आयोजन आपके शहर में पहली बार हो रहा है।समर कैंप का एक खासियत जो की आपको बता दें की ये कैंप खास तौर पर बच्चों और महिलाओं के लिए अलग अलग तरह की इन सभी की कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।आपको बता दें की ये समर कैंप 6 जून से 12 जून तक आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में कई तरह के इनाम रखा गया है। बच्चों के लिए टैलेंट हंट,लक्की ड्रॉ ,दमशराज आर्ट एण्ड क्राफ्ट, रैंप,वॉक इत्यादि क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही उन्होंने ने बताया की इस प्रोग्राम में जितने वाले को समर कैंप के द्वारा सार्टिफिकेट और मेडल कई तरह के ईनाम रखा गया है।वहीं उन्होंने बताया की ये प्रोग्राम 6 जून से लेकर 12 जून तक चलेगा चलेगा।और इस प्रोग्राम का समापन 12 जून को होना है।इसका समापन समारोह का मुख्य अतिथि श्री मति अनिमा जी ने समर कैम्प समारोह का समापन करेंगे । वही इन्होंने ने बच्चों को समर किंग व समर क्वीन की उपाधि दिया जाएगा।आपको बता दें की इस प्रोग्राम के आयोजक शशि शेखर शर्मा और चन्द्र चक्रवर्ती इसकी जानकारी समर कैंप के निदेशक मनीषा मिश्रा ने दी। रिपोर्ट-राजा झा    updated by gourav gupta ,bureau chief.

loading...