गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैमूर जिला स्थित करकटगढ़ जल प्रपात का अवलोकन किया।मुख्यमंत्री ने करकटगढ़ जल प्रपात के अद्भुत और मनोहारी दृष्य की प्रषंसा की तथा इसके उद्गम स्थल को देखने की इच्छा व्यक्त की।इसके लिये मुख्यमंत्री ने दोबारा कैमूर आने का वादा भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि करकटगढ़ बहुत ही वंडरफुल जगह है और इसे ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाय,उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव,मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार,प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...