बनमनखी अनुमंडल । (पूर्णिया ) :- पत्नी ने शराबी पति को भिजवाया जेल.मामला बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोढ़ी टोला की है। .घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरसी गोढ़ी टोला के पवन महलदार लंबे समय से शराब पीने के आदि था.। सरकार के शराब बंदी के बावजूद वे बराबर शराब पीकर पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट गाली-गलौज करते रहता था.। बताया जाता है कि पवन मालदार की पत्नी पिंकी देवी शराबी पति को शराब की लत से छुटकारा दिलाने की तमाम कोशिश करती रही.। लेकिन शराबी पवन महलदार पर सभी कोशिश बेकार साबित हुआ.अंत में शराबी पति से तंग आकर पत्नी पिंकी देवी ने शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिखित आवेदन देकर सरसी पुलिस से गुहार लगाई थी।

.सरसी पुलिस ने महिला के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए शराबी पवन महलदार को नशे की हालत में घर से गिरफ्तार कर लिया .।
मेडिकल जांच के बाद अल्कोहल की पुष्टि की गई। .थाना अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि सरसी गोढ़ी टोला कि पिंकी देवी ने अपने शराबी पती से तंग आकर पुलिस को लिखित शिकायत कि थी.। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया .मेडीकल जाच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता के साथ सुनील कुमार सम्राट की रिपोर्ट। कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...