शिवपुरी (मप्र) ।विगत दिनों शिवपुरी के पनघटा(नरवर) के नवोदय विद्यालय की अनियमितता की सर्वेक्षण के लिए अनुभवी आंखें न्यूज के संवाददाता नवल किशोर मोदी गए थे। विधालय में सफाई अव्यवस्था व मेनू के अनुसार खाना न देने व प्रांगण में गंदगी व मच्छरों का बोलबाला दिखा। स्वास्थ्य की दृष्टि से उपेक्षित विधालय सर्वेक्षण से प्राचार्य गुस्सा हो गए। आरोप है कि अनियमितताओं को दूर करने के आश्वासन की जगह पत्रकार को ही फर्जी बता कर झूठे केस में फंसाने की बात कहने लगे।


एक पत्रकार का धर्म है सच को उजागर करना। जिस तरह से आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार व हत्या तक की घटना में बढ़ोतरी हो रही है यह चिंताजनक है।ःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो।

loading...