मऊरानीपुर (झाँसी) – सन्तोष कुमार सोनी पुत्र किशुनदास निवासी मुहल्ला अल्याई ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी का भाई छोटेलाल अपने परिवार सहित मुहल्ला गाँधीगंज वाले मकान में रहता है। वहाँ पर चाँदी के जेवरात बनाने का कार्य करता है। यह 30 दिसम्बर 2018 को सुबह करीब 11 बजे दिन में उसका भाई छोटे लाल पुत्र किशुनदास, भतीजा गौरव पुत्र छोटे लाल व भाभी श्रीमती माया देवी पत्नी छोटे लाल सोनी अपने घर पर ही चाँदी की पायलें बना रहें थे। उसी समय ईस्माईल पुत्र सलामत व गफ्फार पुत्र ईस्माईल अपने साथ पाँच अज्ञात व्यक्तियों को लेकर उसके भाई के मकान में जबरन घुस आये और धमकी देने लगे कि दीवाल से बिजली का मीटर हटालो वरना जान से मार देगें। उसने अपनी दीवाल पर लगा मीटर हटाने से मना किया तो उपरोक्त सभी लोगों ने उसके भाई, भतीजा व भाभी के साथ लात घूसां व लाठी डन्डों से मारपीट कर दी। जब सभी लोग इधर- उधर भागे तो तेजाब की बोतलें नीचे गिर गयी। जिससे प्रार्थी का भाई , भतीजा एवं भाभी के साथ उपरोक्त विपक्षीगण भी जख्मी हो गये। प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...