मधेपुरा – सोमवार की रात से ही सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया।मौसम भी अनुकूल के साथ सभी ने उठाए लुफ्त।

सिंहेश्वर मंदिर श्रद्धलुओं ने भगवान की आराधना की।लगभग 50 हजार लोगों ने सिंहेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना किए।भक्तों की लम्बी कतार अहले सुबह से लगी थी।प्रशासनिक व्यवस्था पहले से ही चुस्त इर दुरुस्त कर ली गई थी।तो कही डीजे के धुन तो कही मेले का दौर,कई स्कूली बच्चों ने भारत से सटे नेपाल बैराज पर मनाए पिकनिक ।हर साल के मुकाबले इस साल युवाओं ने नेपाल जाकर नया साल की शुरुआत किया।भारत -नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी जाँच की जा रही थी।कुछ ऐसा ही नजर मुरलीगंज के सार्वजनिक दुर्गा स्थान में नए साल कुछ काश तरीक़े से मनाया गया।दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना ।राम झूला,ब्रेक डांस,छोटे बच्चों के लिए झूला से लेकर सभी प्रकार के मनोरंजन के साम्रग्री उपस्थित थे।साथ ही महिलाओं के द्वारा इस अवसर पर खरीदारी भी खूब किया गया । मुरलीगंज से आई अलका कुमारी ने बताया कि इस दिन सभी परिवार के साथ घूमने आए आज कल काफी व्यस्त रहे के वाबजूद अपनो के साथ काफी अच्छा लग रहा है।20 वर्षीय संदीप कुमार ने बताया कि नए साल का स्वागत के साथ अपने सारे दोस्तों के साथ घूमने का अवसर ही कुछ और होता है। बिहार स्किल डेवेलपमेंट मिशन के तहत बच्चों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में वनभोज का आयोजन किया।केक काटकर एवं विभीन्न तरह के पकवान व्यंजनों के लुफ्त उठाए।सभी छात्र -छात्राओं ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी ।ग्रीटिंग का दौर थोड़ा कम नजर आया आज के सोशल साइट के माध्यम से बधाई का दौर काफी तेज रहा।वही जानकार बताते है पहले का दौर में ग्रीटिंग का काफी प्रचलन था ,लेकिन अब अत्याधुनिक युग मे सोशल साइट्स के माध्यम से एक दूसरे को बधाई दौर चलने से ग्रीटिंग व्यापार में काफी कमी आयी है।जिले भर में काफी घूम धाम से और हर्षोल्लास से मनाया गया, अनुभवी आंखें एस. पी मीडिया नेटवर्क की ओर से आप तमाम जिले वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।updated by gaurav gupta

loading...