गया – लाभुकों के बीच बांटे गए नए राशन कार्ड।
गया खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार,पटना के दिशा निर्देश के आलोक में पूरे राज्य में नए लाभुकों के बीच आज राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है जिलाधिकारी ने लाभुकों के बीच १३६ राशन कार्ड का वितरण किया गया है इस अवसर पर उपस्थित आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों को कहा कि १५ जुलाई से ३१तक सभी लाभुकों को नए राशन कार्ड का वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि हर लाभुकों को जन वितरण प्रणाली से जोड़ा जा सके और जन वितरण प्रणाली का पूरा लाभ उठाया जा सके ये हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है और यही हमारा लक्ष्य है उल्लेखनीय है कि छूटे हुए लाभुकों द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने हेतु अपना आवेदन विगत वर्ष दिया गया था और गलत लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करते हुए सही लाभुकों को राशन कार्ड ३१ जुलाई २०१८ तक उपलब्ध करवाना है जिलाधिकारी ने एक बार फिर बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु लोगो को जागरूक करते हुए जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अगर कहीं भी ऐसी घटना होती है तो आप हम तक ये जानकारी दे सकते हैं जिलाधिकारी ने कहा की बिहार गांव में बसता है अगर गांव का विकास होगा तो बिहार का विकास होगा और जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण हेतु लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार द्वारा १२ हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। शौचालय घर की इज्ज़त है, इसका प्रयोग करें और इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभुकों को राशन कार्ड देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है और इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख, संबंधित पंचायतों के मुखिया गण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,अंचलाधकारी मानपुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मानपुर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...