गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बोधगया अवस्थित धर्मारण्य तथा मंदिर के पीछे मुहाने एवं निरंजना के संगम स्थल सरस्वती नदी के तट पर जाकर पिंडदानियों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया और किसी प्रकार कि कठनाइयों का सामना नही करना पड़े लोगों को आये हुए पिण्डदानीयों को हर तरह से ख्याल रखना चाहिए।updated by gaurav gupta

loading...