मऊरानीपुर (झाँसी) – गरीब एवं अनाथ व्यक्तियों को ठिठुरती सर्दी में देखने पर पत्रकार/ पार्षद राजेश बिलाटिया जी ने अपने वार्ड में अपनी जाग्रती दिखाते हुये कम्बल वितरण किये।

कम्बल वितरण में गरीब और अनाथों को कम्बल वितरण कर उन्होनें उनका आशीर्वाद ग्रहण किया और उन्होनें गरीबों और अनाथों ,बूढे व्यक्तियों को कम्बल उनके कन्धे पर डालकर उनकी सर्दी दूर की। इस प्रकार के गरीबों और अनाथों असंहाय व्यक्तियों के मसीहा के रुप में बिलाटिया जी का नगर में काफी योगदान प्रारम्भ से अभी तक देखने को मिल रहा है। ये पत्रकारिता कें क्षेत्र में भी काफी वरिष्ठ पत्रकारों की श्रेणी में अपनी छवि बनाते हुये वर्तमान में पार्षद के पद को भी निभा रहे है। इनकी कार्यशैली से नगर के लोगों में इनके लिये काफी सहयोग और इनका नगरवासियों और वार्डवासियों को काफी सहयोग रहता है। ये ईमानदारी से कार्य करने में सबसे आगे रहने वाले पुरुषों में एक है। इसी के चलते गरीब असहांय लोगों ने कम्बल ओडकर अपनी सर्दी को दूर किया। और काफी बिलाटिया जी को आशीर्वाद दिया। वही उन्होनें बताया कि वह गरीबों की मदद के लिये हर सम्भव तैयार रहते है। इस मौके पर उनके साथ उनके वार्डवासी कम्बल वितरण में मौजूद देखे गये। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...