जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में मानस इंटरनेशनल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल किये।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 परिणाम जारी कर दिया गया है, यह परिणाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एंटीए द्वारा 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। जिसमें स्कूल के श्री आदित्य रंजन पिता राजीव रंजन ग्राम-भेलाबार जिला जहानाबाद एवं कन्हैया जी पिता राकेश कुमार ग्राम-नरमा जिला जहानाबाद ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल करके एडवांस के लिए चुने लिए गए हैं। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि मेहनत का फल मीठा होता है। यही कारण है कि स्कूल छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके एडवांस परीक्षा के लिए चुन लिए गए हैं। इसके पीछे इसके पीछे स्कूल के अध्यापकों एवं अभिभावकों का विशेष योगदान रहा है इसके लिए इन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने आगे के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिए। इस अवसर पर स्कूल के परिसर में खुशी का माहौल कायम है। इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार, रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, रामप्रवेश शर्मा, अमित कुमार, अनुराग कुमार, उज्जवल कुमार, संजय कुमार पांडे सुनील कुमार, रवि कुमार भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

updated by gaurav gupta 

loading...