मऊरानीपुर (झांसी) – स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 के अन्तर्गत हुआ सम्मान समारोहनगर निकाय श्रेणी में मऊरानीपुर को प्रदेश में पाँचवा स्थान व झाँसी जिले में प्रथम स्थान हुआ प्राप्त

छात्राओं ने स्वच्छता पर प्रस्तुत की अपनी प्रस्तुति स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 के अन्तर्गत नगर निकाय श्रेणी में प्रदेश में पाँचवा स्थान एवं झाँसी जिले में प्रथम स्थान नगर मऊरानीपुर को प्राप्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक बुराईयों पर गहराई से प्रस्तुति छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। और स्वच्छता का भी सन्देश दिया गया। इसी के चलते स्वच्छता अभियान में मऊरानीपुर वासियों का भी काफी सहयोग नगर पालिका प्रशासन को मिल रहा है। जिससे मऊरानीपुर में सफाई ही सफाई कोने- कोने की रास्ताओं में सडकों पर देखी जा रही है। नगर में स्वच्छ वातावरण देखने को मिल रहा है। गन्दगी नगर मऊरानीपुर से गायब स्थिति में देखी जा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम में बच्चों को उनकी प्रस्तुति पर उन्हें उपहार भी भेंट किये गये। इसी के चलते इस मौके पर कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चन्द्र आर्य, अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा, खाध एवं सफाई निरीक्षक मनोज निगोतिया के साथ चारों सफाई नायक संतोष , पुष्पेन्द्र, दीपक, प्रताप वाल्मीकि का नगर मऊरानीपुर में स्वच्छता के प्रति काफी सराहनीय योगदान देखा जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम में आशीष कौशिक, सतीश साहू, अभिनव श्रीधर , राजेश बिलाटिया के साथ समस्त नपाप कर्मचारीगण और पार्षदगण मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...