कांडी(झारखंड) – प्रखंड की मुख्य समस्या बिजली की समस्या है : रामलला दुबे, प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी में समाजसेवी,बीजेपी नेता व मंत्री पुत्र-ईश्वर चंद्रवंशी (मुन्ना जी) का आगमन हुआ।

मुन्ना चंद्रवंशी जनसमस्या से हुए अवगत ।

जनसमस्या सुनने के पश्चात उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।आप सब की समस्या का समाधान मैं करूँगा।

बताते चलें कि कांडी प्रखण्ड की सबसे बड़ी समस्या बिजली की समस्या है।आजादी के बाद बिजली का तो नाम आया हीं, किन्तु बिजली नहीं आई।कई पंचायत के कई गांव ऐसे हैं जहाँ बिजली तो दूर खम्भा भी नहीं नहीं लगा है।आखिर कब तक कांडी प्रखण्ड बिजली से प्रकाशित होगा या फिर ढिबरी युग मे हीं प्रखण्ड वासियों का रहने पर विवश होना पड़ेगा।

साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल रहे।

प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे ने कहा कि जल्द ही प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों को बिजली मुहैया करा दिया जाएगा।एक भी झोपड़ी बिजली से बंचित नहीं रहेगा।

इसके साथ -साथ कांडी के सभी बूथ पर जनसमस्या सुन कई समस्याओं से अवगत हुए।

साथ ही मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा कि जो भी समस्या हो अवश्य बताएं ।समस्या के समाधान के लिए पूर्णरूपेण प्रयत्न करूँगा।जिससे इस प्रखण्ड के लोगों को किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े।

मौके पर-सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...