नई दिल्ली: सरकार के थिंक टैंक कहे जाने वाले नीति आयोग ने देश में चिकित्सा और चिकित्सकों की हालातों को देखते हुए एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में डॉक्टरों और नर्सों की मौजूदगी का बहुत ही बुरा हाल है. सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रो में ANM की ज्यादातर पोस्ट खाली पड़ी हैं. जिसमें की कर्नाटक में 34 फीसदी और बिहार में 60 फीसदी ANM की पोस्ट खाली हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोई पद खाली नहीं है. बात गुजरात कि करें तो गुजरात ने इस मामले में सुधार करते हुए, पिछले एक साल में 10 फीसदी खाली पोस्ट भरे हैं, हालांकि अभी भी 10 फीसदी पोस्ट खाली हैं.

दूसरी तरफ, अगर हेल्थ रैंकिंग को देखा जाये तो नीति आयोग की हेल्थ रैंकिंग में केरल पहले पायदान पर है, वहीं बिहार ओर यूपी को निचला पायदान दिया गया है.

Updated by: Reema Bhardwaj

loading...