कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखण्ड के पारा शिक्षकों नें अपनी मांगों के विरुद्ध सरकार के अड़ियल रवैये के विरोध में गुरुवार को कांडी थाने में सामूहिक गिरफ्तारी दी।निर्धारित समय पर कांडी के सभी 217 पारा शिक्षक दिन के एक बजे कांडी थाने में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।सभी ने अपना-अपना नाम पता लिखकर प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर थाना प्रभारी को लिखित गिरफ्तारी दी।मौके पर पारा शिक्षकों ने कहा कि,हमलोंगों की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार हमारी मांगें नहीं मानी तो 25 नवम्बर के बाद अपने़ क्षेत्रीय विधायक सह स्वास्थ्यमंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के आवास पर अनिश्चितकालीन घेरा-डालो,डेरा-डालो कार्यक्रम किया जाएगा।प्रखंड के पारा शिक्षक मुख्य बाजार स्थित कर्पुरी चौक से कांडी थाना तक रघुवर दास होश में आवो,हिटलरशाही नही चली तो रघुवरशाही नही चलेगी,लाठी-गोली की सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए पहुंचे।प्रखंड अध्यक्ष-रामरंजन ने कहा कि अबकी बार सरकार से आर या पार की जंग शुरु हो चुकी है।इस बार पारा शिक्षक डरने वाले नहीं हैं।16-17वर्षों से विभिन्न सरकारों द्वारा हमें छला गया है। अंतिम सांस तक जंग जारी रहेगी ।निर्दोष पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर होटवार में बंद कर देना सरासर मानवाधिकार का हनन है। लोकतंत्र को गिरवी रखने वाली सरकार को पारा शिक्षक इस बार के चुनाव में सबक सिखाएंगे। गिरफ्तारी देने वालों में एकीकृत पारा शिक्षक संघ के सचिव- कर्मदेव राम,कोषाध्यक्ष -वरुणकांत दूबे,उदय राम,दीपक कुमार सिंह,अखिलेश सिंह,अवधबिहारी यादव,संजय पांडेय,वरुण शर्मा, अमरेन्द्र कुमार पंडित,तारा कुमारी,रेणु कुमारी,संगीता कुमारी,सीता देवी सहित पारा शिक्षकों के बच्चे भी शामिल थे।गिरफ्तारी के बाद सभी शिक्षकों को थाना परिसर से ही छोड़ दिया गया।पारा शिक्षकों के आंदोलन को कांडी प्रखंड मुखिया संघ के प्रखंड- अध्यक्ष मीना देवी ने भी समर्थन किया।जबकि कांडी पंचायत मुखिया- विनोद प्रसाद ने सशरीर उपस्थित होकर शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया। updated by gaurav gupta

loading...