बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिला के गुरुआ प्रखण्ड झेत्र के  चिलोर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नीरपुर राजो खाप में स्कूल के टीचर के द्वारा  बच्चों का भविष्य अंधकार में डुबाया जा रहा हैप्राथमिक विद्यालय नीरपुर राजो खाप में टोटल बच्चों जा नामांकन एक वर्ग क्लास से लेकर पांच वर्ग क्लास तक 150 नामांकन लगभग है जबकि प्रति दिन बच्चों का जनसंख्या पढ़ाई में 40 से 50 तक ही रेगुलर आते हैं इस विद्यालय में टोटल टीचर कि  संख्या 6 है जिसमे से दो टोला सेवक टीचर है जबकि बच्चों का आरोप है कि स्थानीय टोला सेवक टीचर हमेसा 11बजे से लेकर 12 बजे के बीच मे आते हैं और सही से  शिक्षा नही दे पाते हैं ।दोनों टोला सेवक  टीचर का नाम  प्रदीप कुमार चौधरी एवं ललन मंडल ये दोनों टीचर स्थानी गाँव का निवासी टीचर है ।एक तरफ बिहार सरकार से मांग कर रहे हैं टीचर लोग कि समान काम का सामना वेतन तो दूसरे तरफ गरीब परिवार के बच्चों का भविष्य ही अंधकार में डुबाया जा रहा है ।जबकि स्थानी पत्रकार न्यूज संकलन करने गया तो विद्यालय के टोला सेवक शिक्षक प्रदीप कुमार चौधरी ने पत्रकार को अभद्र भाषा में बात किया है बोला कि अगर आप  खबर लिखा तो आप पर  उल्टा केस दर्ज कर देंगे । updated by gaurav gupta

loading...