गया – केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक गया में को “हिन्दी पखवाड़ा” १से १५ सितम्बर २०१८ का शुभारम्भ किया गया और इसके अंतर्गत विभिन्न गति विधियों का आयोजान किया गया है आज जिसमें विद्यालय के समस्त सदस्यों के साथ साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने भी शिरकत की,हिन्दी पखवाड़ा का उद्घाटन विद्यालय उपप्राचार्य द्वारा हिन्दी के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया है और साथ ही विद्यालय के हिन्दी विभाग के समस्त शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया है इस अवसर पर विद्यालय उपप्राचार्य श्री अजित मार्शल केरकेट्टा ने बच्चों को शुभकामनायें दी और हिन्दी के प्रयोग हेतु प्रेरित किया हैं पखवाड़ा के उद्घाटन के अवसर पर छात्र सर्वानंद ने वीर रस की कविता सुनाकर लोगों का मन मोह लिया,साथ ही डॉ नूपुर तिवारी स्नातकोत्तर शिक्षिका हिन्दी ने बच्चों को राजभाषा हिन्दी के महत्त्व से अवगत कराते हुए पखवाड़ा के उद्देश्य से परिचित कराते हुए कहा कि हमें अपनी भाषा के प्रति गर्व की अनुभूति होनी चाहिए और इसके प्रति उदासीनता त्याग कर उसका शुद्ध व अधिकाधिक प्रयोग किया जाना चाहिए और पंद्रह दिवसीय इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु ,नुक्कड़ नाटक,पत्र लेखन,निबंध लेखन कविता लेखन,स्वरचित कविता लेखन,सुलेख,नारा लेखन ,प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा और इस दौरान विद्यालय की प्रार्थना सभा व समस्त कार्यालयी कार्य हिन्दी में किये जायेंगे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...