गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – ब्युरो से बताए पटना में आयोजित 18 तारीख के प्रोग्राम में पूरे देश के विभिन्न हिस्से से लोगों ने आकर अपनी भागीदारी निभाई यह प्रोग्राम पूर्ण रूप से सफल सिद्ध हुआ इस प्रोग्राम में महिला मंच का मेन रोल था 17 तारीख से ही मैं मनीषा गुप्ता कोलकाता से रीना रानी जी दिल्ली से पूनम गुप्ता दिल्ली से आकर इस प्रोग्राम को सफल बनाने के प्रयास में जुट गए थे पटना निवासी राजीव गुप्ता जी ने इस प्रोग्राम में अपना मुख्य रोल निभाया है उन्होंने इस प्रोग्राम को

सफल बनाने में दिन रात एक कर दिया मैं मनीषा गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता इस प्रोग्राम का संचालन कर रही थी हम लोगों ने पटना में महिला टीम का गठन किया जिसमें विभिन्न पदों पर हम लोगों ने नियुक्ति भी की और सभी संगठित होकर कार्य करेंगे इसके लिए हम वचनबद्ध भी हैं हमारी पूर्व विधायक का नगीना देवी जी ने भी अहम भूमिका निभाई यह प्रोग्राम महिला के आत्मसम्मान की लड़ाई थी विभिन्न क्षेत्रों से आए महिलाओं को जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं उन्हें हम लोगों ने सम्मानित भी किया ताकि उनका प्रोत्साहन हो सके आगे भी हम कई क्षेत्रों में कई प्रदेशों में इस तरह का प्रोग्राम करने का सोच रहे हैैं आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा गुप्ता अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा ने बताया।updated by gaurav gupta

loading...