गया – समाज सेवा युवा नेता अमरजीत कुमार यादव ने सयुक्त रूप से कहा कि इमामगंज प्रखड के कोठी थाना के बिराज पंचायत के गांव कादरपुर गरीब एक महीने से ६४ केवी का ट्रांसफार्मर जला हुआ है ग्रामीण ढिबरी की जिंदगी जी रहे है मगर बिजली उपभोक्ता नींद में शोय हुए है कादरपुर गांव करीब ४०० बस्ती हैगोलू यादव ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार जनता के सामने बड़े बड़े वादा तो करती है किसान के लिए बिजली पानी उचित व्यवस्था की बात करती है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है इसे साफ जाहिए होता है कि नीतीश कुमार की सरकार किसान मजदूर बरोधी है सरकार के वादा के अनुसार ४८ धण्टे में जला हुआ ट्रांसफार्मर तुरन्त बदला जाए जो किसानों को समय से बिजली मिल सके लेकिन वही पर बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के कान में रेसे नियम काननू एवं सरकार के निर्देश नही दिखाई देता नजर आ रहा है सरकार बिजली के लिए पुख्ता इंतजाम की बात कर रही है लेकिन जिले के अधिकारी इन गांव के लोगों को चक्कर पर चक्कर काट रहे हैं बिजली की कमी होने से किसानों का धान की फसल सुख रही है|
जाप नेता ने कहा कि कादरपुर गांव में २ दिनों के अंदर अगर ट्रांसफार्मर नही लगा तो ग्रामीण की बिजली समस्या को लेकर ग्रामीण के साथ जन अधिकार पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी
मौके पर अभय कुमार यादव कमलेश कुमार यादव छोटू कुमार अजित कुमार यादव मुरारी यादव अन्य लोग उपस्थित थे|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...