पूर्णिया – विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के द्वारा रोटी बैंक योजना शुरू किया गया । जिसके अंतर्गत संग़ठन के द्वारा निर्धन और जरूरतमंद लोगों तक भोजन वितरित किया गया,

उक्त जानकारी ज़िला अध्य्क्ष किशोर कुमार ने दी संग़ठन ने ये योजना हर रविवार को चालू किया, पर आने वाले दिनों में ऐ प्रतिदिन किया जाएगा। संग़ठन के इस योजना से कई भूखे पेट सोने वाले को भोजन उपलध किया जाएगा । संग़ठन हमेशा से धर्म और मानव कल्याण के लिए कार्ये करती है, यदि उनके इन प्रयास से भूखे लोग चैन की नींद सो सकेंगे। ज़िला अध्य्क्ष किशोर कुमार ने कहा की अभी 100 लोगों के लिए रोटी और सब्जी पैकिंग करने के बाद उनके कार्येकर्ता रात 9 बजे पूर्णिया रेलवे स्टेशन, सदर हॉस्पिटल, बस स्टैंड पर जा कर जो लोग भूखे हैं उन्हें वह भोजन देंगे। सहर में कई जगह लोग भूखे पेट सोते है । पर संग़ठन की और से कुछ लोगो तक तो भोजन मुहेया किया जा सकता है यही सोच कर संग़ठन ने रोटी बैंक नामक योजना शुरू की। संगठक के कर्मठ कार्येकर्ता रूपेश अम्बष्ट, रणवीर शर्मा,अम्बुज कुमार,धर्मबीर,निर्भय,अंकित,सुभम कुमार,रितु कुमारी,अशोक कुमार,ओमप्रकाश कर्ण,कवीन्द्र मोहन दुबे, कुमार,भूपाल,रवि रंजन,गोलू,तुषार रंजन,अर्जुन कुमार राणा 9 बजे से रोटी वितरित करने निकल जाएंगे।। संवावदाता-रोशन कुमार, updated by gaurav gupta

loading...