मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर में योगी सरकार आने पर कानून व्यवस्था के साथ जहाँ अफसरों से लेकर कर्मचारी कानून का संघन रुप में पालन करते देखे जा रहे है। वही झोला छाप डॉक्टर इन पर पलीता बाँधें देखे जा सकते है। जो सुबह से देर शाम तक अपना बैग एवं थैला दवाइ्रयों से भरकर गाँवों- गाँवों तक मर्ज का ईलाज करते हुये देखे जा रहे है। जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही कोई ज्ञान यह तो अपने आप में डॉक्टर साहब बने पडे हुये है और लोगों की जान जोखिम में डाले देखे जा रहे है और मोटी रकम एकजुट करने में देखे जा रहे है। कानून व्यवस्था में शक्ति तो जोरदार झलक रही है लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों पर कानूनी कार्यवाही अभी तक क्यों अमल में नही लायी जा रही है। इसका कारण नगर एवं ग्रामीण जनों को समझ में न आते हुये इन पर कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर संघनता से कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...