गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया शहर के रमना रोड स्थित धर्म सभा भवन में शाम 4:00 बजे सेवा भारती के द्वारा विचार गोष्ठी का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के उद्घाटन करता डॉक्टर प्रकाश सिंह जी विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया गया मंच की अध्यक्षता सुपर थर्टी के संचालिका गीता दीदी एवं मंच का संचालन प्रेम प्रकाश पवन जीने की कोषाध्यक्ष और विषय प्रवेश अनिल कुमार प्रांत उपाध्यक्ष सेवा भारती एवं मुख्यवक्ता रमा प्लीज जी की अखिल भारतीय निवासी राष्ट्रीय सेवा भारती रांची के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हरीश चंद्र सिंह राठौड़ कुलपति दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया अजय कुमार प्रचारक क्षेत्र सेवा प्रमुख बिहार झारखंड रांची प्रमोद कुमार भदानी संरक्षक सेवा भारती मनोज कुमार सचिव राजेश जी अतिथि परिचय कार्यप्राणी मुख्य वक्ता मती रमा प्लीज जी ने कहा कि प्रकृति का जो मान व्यवहार है कि पूरे प्राणी मात्र के लिए अपना सेवा देती है उसी प्रकार हम मनुष्य प्राणी जगत में आने के लिए असहाय वंचित शोषित पीड़ित समाज से आते जो जिस स्तर से सेवा यानी शिक्षा स्वास्थ्य मानसिक सफलता एवं एक दूसरों को सम्मान विभाग एवं सेवा का भावना आत्म जागृति उत्पन्न करना स्वयं में पहले करते हुए पूरे समाज को एक सूत्र में जिस तरह से हमारे धर्म शास्त्रों में वर्णित है आत्मा जागृति उत्पन्न स्वयं से पहले करते हुए पूरे विश्व को बंधुत्व के धागों में माला की तरह पिरो कर पूरे विश्व में मां भारती के सपनों को पूर्ण करने का संकल्प लेकर मार्गदर्शन करने का आज भारत प्रशिक्षित हो रहा है इसमें हम सबों का कदम से कदम मिलाकर सेवा भाव से जागृति कर मानव से माधव बंद कर ही पूर्ण सेवा के माध्यम से सुलभता जनहित है मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ हरीश चंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही समाज का बहुत बड़ा कल्याण संभव है प्राकृतिक जिस तरह से हम सबको केवल और प्राणी मात्र देती है ठीक उसी प्रकार का हम सब को भी समाज के पीछे लोगों को आगे लाने की जरूरत है सेवा के माध्यम से ही संभव है सुपर थर्टी की संचालिका गीता दीदी ने कहा कि अपने वैदिक कि सेवा भाव को केवल जागृति कर जोत से जोत जलाने की आवश्यकता है और प्रेम की गंगा बहाने की आवश्यकता है और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही विभाग प्रचारक उमेश कुमार विक्की बरनवाल भारतीय जनता पार्टी के अनिल स्वामी,आर एस नागमणि, जिला उपाध्यक्ष रूपेश वर्मा रीता लाल चंद्र रेखा देवी प्रदीप दास चंद्र प्रकाश जी दीपक गुप्ता, धीरज कुमा,र दीप चंद गुप्ता, डॉ अशोक कुमार मेहता पप्पू कुमार आदि लोग मौजूद रहे एवं कार्यक्रम की समापन के धन्यवाद ज्ञापन एवं सभा का समापन संजय कुमार अध्यक्षता में की गई। updated by gaurav gupta

loading...