समस्तीपुर – समस्तीपुर के परिसर में समस्तीपुर जिला के बेरोजगार की रोजगार पाने हेतु लंबी कतार देखी गई हम आपको बता दें की समस्तीपुर में विजन इंडिया बाजोपुर जेल गेट समस्तीपुर की ओर से रोजगार मेला का आयोजन समस्तीपुर के नगर भवन में किया गया इस मौके पर जिला के करीबन साढे तीन हजार बेरोजगारों ने इस मेला में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया योग्यता के अनुसार करीबन तुरंत ही 350 बेरोजगारों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दी गई वहीं इस मौके पर नगर भवन परिसर में आई हुए अधिकारियों ने अपने विचारों को व्यक्त किया वहीं विजन इंडिया के कई अधिकारियों एवं समस्तीपुर जिला के एंप्लॉयमेंट ऑफिसर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर पहुंचकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी उन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री रोजगार योजना के सफल बनाने को लेकर उनके विचारों को व्यक्त किया वहीं इस मेला में आए हुए युवकों युवतियों ने कहा कि योग्यता के अनुसार हमें नौकरी मिली है और हम काफी खुश हैं लेकिन कुछ युवकों का कहना था कि नौकरी तो मिल गई लेकिन कंपनियों के द्वारा उन्हें मासिक भुगतान कम होने की वजह से उन्हें काम करने में दिक्कत होगी क्योंकि उन्हें बिहार के बाहर भी जाने की बात रोजगार हेतु जानकारी दी गई है उन्होंने बताया कि 8 हजार से लेकर ₹10 हजार सैलरी की बात की गई है लेकिन इतनी कम सैलरी में दूर जाकर कैसे रोजगार कर पाएंगे लेकिन अपनी समस्याओं को कुछ युवकों ने उजागर भी किया । जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि प्रथम नियुक्ति के दौरान उनकी मासिक सैलरी कम होती है लेकिन धीरे-धीरे वह 8 हजार से लेकर 25 हजार तक भी हो सकती है उन्होंने रोजगार पाने वाले युवकों को कहा कि पहले वह अपनी हुनर दिखा दे और आगे बढ़ने का प्रयास करें सरकार के द्वारा उन्हें पूर्ण रूप से उचित मासिक भुगतान कंपनियों द्वारा देना है इस बात की जानकारी युवकों को दी गई है, समस्तीपुर जिला के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने हेतु अगले महीने फिर से विजन इंडिया की ओर से मेला का आयोजन किया जाएगा वही समस्तीपुर जिला के रोजगार पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 26 हजार युवकों व युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन रोजगार पाने हेतु समस्तीपुर ऑफिस में कराया है उन सभी को भी शीघ्र ही नौकरी देने हेतु हम लोग प्रयासरत हैं।रिपोर्ट – गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta

loading...