बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के मानपुर पटवाटोली शिव मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसका शुभारंभ पटवा बुनकर संघ के अध्यक्ष सह जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा एवं पार्षद पति गोपाल पटवा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और बुनकरों को संबोधित करते हुए कहा कि हथकरघा गरीबी से लड़ने में एक अस्त्र साबित हो सकता है और हथकरघा उत्पादन जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी को रोजगार मुहैया कराते हैं वही पर्यावरण के अनुकूल भी उद्योग कुटीर उद्योग है एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हथकरघा बुनकरों को 10 हजार खाते में कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की योजना लागू किया है और वही पार्षद पति गोपाल पटवा ने कहा कि हथकरघा उत्पादित मस्त पर्यावरण व सामाजिक जुड़ाव का अहम कड़ी है और युवा बुनकरों को हथकरघा उद्योग से जुड़कर स्वलंवी बनने की अपील की गई है जिससे कामगार बुनकर स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें और इस कार्यक्रम में पर योगेंद्र कुमार, खुर्शीद, गोविंदा, लेखराज प्रसाद, पारसनाथ सहित कई लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...