चंदौली( उत्तर प्रदेश ) – अंकुश लगाने के बाद भी गौ तस्कर सामने वालो को जान से मारकर तस्करी की घटना को अंजाम देने में जुटे हैं। सकलडीहा कोतवाली के डेढावल चौकी प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा द्वारा मंगलवार की रात्रि में गश्त के दौरान सलेमपुर पुलिया के पास दो वाहन आते हुए दिखाई दिए, जिसे रोकने का प्रयास किया । लेकिन वाहन चालक पुलिस दल को रौदनें का प्रयास करते हुए भागने लगे,जिसे पकड़ने के लिए चौकी प्रभारी अपनी मोटरसाइकिल के साथ पैंथर को सूचित कर पीछा करना प्रारंभ कर दिया। तस्कर डेलावल चौकी से पहले ही उकनी विरमराय होते हुए, मनियारपुर के रास्ते फुल्ली रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गए,जहाँ क्रॉसिंग बंद होने के कारण पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गया,वही बुलरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एक साथी फरार होने में सफल रहा। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि तस्करों का पीछा करते समय कई बार पुलिस टीम को रौदनें का प्रयास किया गया। बरामद पिकअप वाहन और बोलेरो में क्रूरता पूर्वक पशुओं को बांधा गया था ,जिन्हें थाने पर लाकर मुक्त कराया गया । एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निहित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने वालो में चौकी प्रभारी सुनील मिश्रा,कांस्टेबल,वीरेंद्र प्रसाद,का0 अभिषेक दुबे पैंथर रामवतार होमगार्ड,का0वीरेंद्र कुमार,का0रामविजय यादव सामिल रहे।

वालंटियर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta

loading...