बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 के अवसर पर गया तीर्थ में श्राद्ध,पिंडदान एवं तर्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना के आदान-प्रदान हेतु संवाद सदन समिति अवस्थित कॉल सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया है। *इस कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर 8448596580 है* पितृपक्ष मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी मोबाइल ऐप *pinddaan gaya* व वेबसाइट *www.pinddaangaya.in* से प्राप्त किया जा सकता है और इस अवसर पर उन्होंने कॉल सेंटर में कार्यरत कंप्यूटर कर्मियों से पूछा कि यदि उनके पास किसी तीर्थयात्री या श्रद्धालु का कॉल आता है तो वह किस तरह से जवाब देंगे तथा किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए मांगी गई सूचना को वो क्या करेंगे और उन्होंने इस अवसर पर एक पंजी भी रखने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया ताकि पितृपक्ष मेला के लिए की गयी सुव्यवस्था के संबंध में यदि किसी को अपना मत अंकित करना हो तो वे इस पंजी में कर सकें एवं साथ ही उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की भी व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है और उन्होंने कॉल सेंटर में गया के पर्यटन का नक्शा लगवाने का निर्देश प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया और इस अवसर पर जिले के सभी बड़े पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...