बनमनखी(पूर्णियां) – अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में छात्र संघ बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रों की संग्रह समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई तत्पश्चात एक विज्ञापन तैयार कर प्रधानाचार्य डॉ. अनन्त प्रसाद गुप्ता को सौंपा गया। ज्ञापन में व्यवस्थित छात्रसंघ कार्यालय, सुदृढ़ शैक्षणिक व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ शौचालय, छात्र छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था, बीसीए का नियमित एवं व्यवस्थित वर्ग संचालन, प्रवेश द्वार से महाविद्यालय पहुंच पथ, छात्रावास की व्यवस्था, महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की नियमित व्यवस्था, साइकिल एवं मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था आदि मांग किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व ज्ञापन प्रधानाचार्य को समर्पित किया गया। इस मौके विश्वविद्यालय प्रतिनिधि साजन कुमार, अभाविप के प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार, जिला संयोजक अभिषेक आनंद बनमनखी नगर इकाई की नगर मंत्री कुमार गौरव, एसएफएस प्रमुख अक्षय आनंद उर्फ आशीष, वैभव सिंह, गणपत सिंह, भवन कुमार, मुकेश पासवान, रविशंकर कुमार, अशोक कुमार उराँव सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। वांलिटयर सदस्यलालमोहन आनंद updated by gaurav gupta

loading...