मुरलीगंज/मधेपुरा: – बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी पटना के परियोजना प्रबंधक इकाई के द्वारा जोरगामा पंचायत सरकार भवन में बुधवार को ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुमारखंड और मुरलीगंज के मुखिया एवं पंचायत सचिवों को वार्षिक ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षक के द्वारा बताया कि प्राथमिकता के आधार पर पंचायत की योजना लेने, इनकी इन्ट्री पलान प्लस में लेने, इसके तहत ग्राम पंचायत का वार्षिक विकास योजना करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ शशीभूषन कुमार, डीपीएम असरफ आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी मो असरफ आलम ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्षिक विकास योजना लेने के लिए वार्ड सभा कर प्रस्ताव में लेने, प्राथमिकता के आधार पर ग्राम सभा में पारित कर पंचायती राज परियोजना इकाई को भेजे। इस प्रोजेक्ट मेनेजर मुन्ना कुमार पासवान ने पंचायत के मूलभूत विकास के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर जिला समाजिक विकास समन्वयक रवि प्रकाश, हरिपुर कला मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी, जोरगामा मुखिया अभय कुमार गुड्डू, कविता देवी सहित दर्जनों मुखिया और पंचायत सचिव मौजूद थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta

loading...