बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाअधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 17 अगस्त को आयोजित की जाने वाली दशरथ मांझी महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई है पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा दशरथ मांझी आयोजन के कार्य योजना से सभी को अवगत कराया गया है उल्लेखनीय है कि अपनी कर्मठता की बदौलत लगातार 22 वर्षों में छेनी और हथौड़ी के सहारे पहाड़ का सीना चीरकर सुगम रास्ता बना देने वाले कर्मवीर दशरथ मांझी के सम्मान में यह महोत्सव प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा आयोजित की जाती है जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशरथ मांझी महोत्सव का आयोजन भव्य एवं आकर्षक रूप से किया जाएं और इसके लिए सारी तैयारियां पूर्व से कर लेने का निर्देश पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार को दिया गया और साथ ही उन्हें पूर्व में ही गहलोर अवस्थित दशरथ मांझी स्मारक स्थल का मुआयना कर लेने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी को भी स्थल निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर लेने का निर्देश दिया गया और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को इस महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया और इस बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...