राज्य के 17 जिलों में लोगों को खिलाई जाएगी फ़ाइलेरिया की दवा एमडीए कार्यक्रम चलेगा 14 दिनों तक 600 घरों का दौरा कर दवा खिलाने पर आशा को अधिकतम 2400 रुपए की प्रोत्साहन राशि*
बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रत्येक साल राज्य में एक बार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) के तहत घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाती है इस बार यह कार्यक्रम राज्य के 17 जिलों में 7 अगस्त से चलायी जाएगी और इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) ने भी नई पहल की है आज आईएमए ने पत्र जारी कर 17 जिलों के सभी संबंधित चिकित्सकों को एमडीए अभियान के मुहर लगे दवा पर्ची मरीजों को देने का निर्देश दियाहै साथ ही वेक्टर जनित नियंत्रण विभाग द्वारा प्रदान कराये गए एमडीए कार्यक्रम का बैनर भी क्लिनिक में लगाने के निर्देश दिये गए हैं जन-जागरूकता में मिलेगा सहयोग इस बात की जानकारी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया डॉ. राजनंदन प्रसाद ने बताया फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन करना बहुत जरूरी होता है अभी भी आम जनों के बीच फाइलेरिया के संबंध में पर्याप्त जानकारी का आभाव है ऐसी परिस्थिति में 7 अगस्त से चलाये जाने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है एवं आईएमए के निर्देश पर आईएमए के चिकित्सक दवा पर्ची पर एमडीए के मुहर का इस्तेमाल कर रहे हैं इससे आम लोगों को इस अभियान के विषय में जानकारी होगी एवं लोग दवा का सेवन कर खुद को फाइलेरिया से सुरक्षित कर सकेंगे और 300 आईएमए डॉक्टरों द्वारा सहयोग से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पीसीआई सौरभ शुक्ला ने बताया आईएमए के 300 चिकित्सक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं और इसके लिए राज्य वेक्टर जनित रोग विभाग के सहयोग से कुल 300 मुहर संबंधित आईएमए के चिकित्सकों को प्रदान कराए गए हैं और उन्होंने बताया अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्षित लोगों को फाइलेरिया की दवा सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जीविका,शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। 24 जिलों की जगह 17 जिलों में चलेगा अभियान सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) राज्य के 24 जिलों में प्रस्तावित था। लेकिन चिन्हित 7 जिलों में बाढ़ एवं श्रावणी मेले के कारण अगले आदेश तक इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है और श्रावणी मेले के कारण बांका एवं मुंगेर तथा बाढ़ के कारण गोपालगंज, सितामढ़ी, अररिया, सहरसा एवं कटिहार में एमडीए राउंड को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है अब यह अभियान,गया बेगुसराय,भागलपुर, बक्सर,पूर्वी चम्पारण,पश्चिमी चम्पारण, जहानाबाद,जमुई,कैमूर, पटना,खगड़िया,मधेपुरा,मुजफ्फरपुर, सारण,शेखपुरा,सिवान एवं सुपौल जिले में 7 अगस्त से चलाया जाएगा और *प्रोत्साहन धनराशि* जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एम ई हक़ ने बताया की जिले मे कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए दो ड्रूग एड्मिनिसट्रेटरों की एक टीम बनाई गयी है जिसमें प्रत्येक टीम में दो आशाओं को शामिल किया गया है दो ड्रूग एड्मिनिसट्रेटरों को अधिक से अधिक 600 घर का दौरा कर लोगों को दवा खिलाने की ज़िम्मेदारी दी गयी है साथ ही 600 घरो का दौरा करने एवं दवा खिलाने पर प्रति आशा अधिकतम 2400 रुपए दिए जाएंगे और प्रति दिन 50 घरो का दौरा करने की ज़िम्मेदारी हर एक टीम को दी गयी है। updated by gaurav gupta

loading...