बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया नगर निगम के दक्षिणी मंडल स्थित चित्रगुप्त मध्य विद्यालय बिसार तालाब गया में वार्ड नं 37 की वार्ड पार्षद सारिका वर्मा के विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षको के द्वारा वृक्षारोपण किया गया और उक्त अवसर पर सारिका वर्मा ने कहा कि आज वृक्षारोपण करना समय की मांग है और आज अगर हम इससे मुंह मोड़ेंगे तो भविष्य में हमे पीने का पानी भी नही मिलेगा और हम चाह कर भी पानी नही बना सकते है इसलिए अगर जीवन को बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा।उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया कि सभी बच्चे कम से कम 2 2 पेड़ लगाने का संक्लप ले।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रशुन कुमार कौशल किशोर शिक्षिका भारती कुमारी मंजू प्रसाद के साथ विद्यार्थियों ने अपना सहयोग दिया। updated by gaurav gupta

loading...