प्रद्युम्न मर्डर केस में नए -नए मोड़ देखने को मिल रहे है | हम आपको बता दे कुछ महीनो पहले गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक मासूम बच्चे प्रद्युम्न का मर्डर हुआ था | जिसके बाद इस मामले को सीबीआई ने अपने हाथ में लिया | और अब इस मामले मे सीबीआई ने इस स्कूल के 11वीं के एक छात्र (16) को हिरासत में लिया है | इस मामले में छात्र से हिरासत में पूछताछ की जा रही है | वही सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र ने एग्जाम और पीटीएम की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है | इसके साथ ही सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र स्कूल में होने वाली परीक्षा और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को टालना चाहता था | इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है | इस वारदात के संबंध में जांच के दौरान कई वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी दिखा है | जिसके बाद सीबीआई उसे ज्यूवेनाइनल कोर्ट में पेश करेगी | लेकिन इसे साथ ही आपको बता दे की इस वारदात के बाद सबसे पहले बस कंडक्टर अशोक कुमार को ही गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था | उस वक्त आरोपी ने हत्या की बात कबूल की थी, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया था | उसने कहा था कि दबाव में आकर उसने हत्या की बात स्वीकार की थी | इसके बाद भारी दबाव के बीच इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी | लेकिन अभी साफ है कहा जा सकता की 11वी में पढ़ने वाला छात्र पाना जुर्म कबूलता है या ये केस अब मोड़ लेने वाला है | लेकिन सवाल ये उठता है की क्या अब प्रद्युम्न मर्डर केस की मिस्ट्री सुलझ पायेगी या नहीं | अनुभवी आखें न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

 

loading...