जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में 07 विभागों के साथ आंतरिक संसाधन की बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि निबंधन कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2022-23 का लक्ष्य 5600 लाख रुपए दिया गया है, जिसमें माह मई तक 898.10 लाख रुपए वसूली किया गया है। नगर परिषद को वित्तीय वर्ष 2022-23 का लक्ष्य 132.35 लाख रुपए दिया गया है, जिसमें माह मई तक 44.90 लाख रुपए वसूली किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा मोबाइल टावर वसूली से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा एडवरटाइजिंग, होल्डिंग टैक्स, शॉप रेंट टैक्स आदि में प्रगति लाते हुए वर्गीकृत वसूली प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

वाणिज्य कर कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2022-23 का लक्ष्य 8297 लाख रुपए दिया गया है, जिसमें माह मई तक 706.93 लाख रुपए वसूली किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया अपंजीकृत वेंडरों का सर्वेक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा ईट भट्टे द्वारा दिये जाने वाले वाणिज्य कर का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे एवं डिफॉल्टर पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

मत्स्य कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2022-23 का लक्ष्य 12.26 लाख रुपए दिया गया है जिसमें माह मई तक 4.26 लाख रुपए वसूली किया गया। माप तौल कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह मई तक 3.60 लाख रुपए वसूली किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का प्रतिवेदन अद्यतन करने का निदेश दिया गया।

विद्युत विभाग को वित्तीय वर्ष 2022-23 का लक्ष्य 7200 लाख रुपए दिया गया है, जिसमें माह मई तक 110.43 लाख रुपए वसूली किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यालयों तथा नगर परिषद में विद्युत कर ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।

updated by gaurav gupta 

loading...