बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी प्रखंड मुख्यालय में जदयू पार्टी कार्यालय परिसर में नेताओ के द्वारा विकास दिवस के रूप माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 71 वां जन्मदिन पर केक काटकर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया ! जिसकी अध्यक्षता बनमनखी जदयू नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया ।जिसमें मुख्य अतिथि में।प्रमुख रूप से हम सबों के अभिभावक एवं गार्जियन श्री हरि प्रसाद मंडल एवं विशिष्ट अतिथि जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव धीरेंद प्रसाद सिंह,प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,पूर्व मुखिया सह जदयू नेता मनोज पासवान,रीता चौधरी ने संयुक्त रूप से केक काटकर सबों को जन्मदिन पर बधाई का संदेश दिया और कहा कि आज हमलोग *विकास दिवस* मना रहे है,बिहार के यशस्वी एवं जनप्रिय माननीय मुख्यमंत्री, नये बिहार के निर्माता, सुशासन बाबू व सामाजिक समरसता के पर्याय, विकास पुरुष, हम सबके अभिभावक मार्गदर्शक परम आदरणीय अभिभावक #श्री_Nitish_Kumar जी को उनके 71वें जन्मदिन पर बनमनखी के सेकडों जदयू के सक्रिय नेताओ और कार्यकर्ताओ ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।इतना ही नहीं सबों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शतायु हों और निरंतर प्रदेश एवं देश की सेवा करते रहें ,मौके पर भाजपा नेता संतोष कुमार चौरसिया,जदयू नेता मो जमशेद अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष सह जदयू नेत्री नीतू जायसवाल, बूथ अध्यक्ष राजेन्द्र मंडल,बूथ सचिव,जय नारायण मंडल,पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता शैलेन्द्र मंडल ,जदयू किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बिपीन कुमार यादव,नंदू सिंह पटेल, बूथ अध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ,बूथ अध्यक्ष बेचन राम,मोहन ऋषिदेव, जदयू नेता पंकज जायसवाल, जदयू नेता अमोद सिंह,काली चरण साह,बिट्टू कुमार गुप्ता,पूर्व युवा अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ,जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक पोद्दार,मिथिलेश कुमार,अंकित कुमार,निरंजन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

loading...